पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सिंधिया ओर दिग्विजय मुलाकात को लेकर बयान

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सिंधिया ओर दिग्विजय मुलाकात को लेकर बयान


राजा और महाराजाओं के दरबार लगते हैं हम तो आम इंसान हैं


कांग्रेस सरकार सर्कस बन गई है,राहुल भैया बिना बताए कहां जाते हैं किसी को पता नही



राहुल की मानसिक स्थिति ये है कि वो आज भी चार साल के ही लगते हैं


कांग्रेस नेता एकदूसरे को ठिकाने लगाने के चक्कर मे प्रदेश को बरबाद कर रहे हैं


ये सरकार दारु बेचने,रेत बेचने मे लगी है



बीजेपी सड़क और विधानसभा मे लड़ाई लड़ेगी,जनता के अधिकार की लड़ाई होगी


शराब की उप दुकाने किसी भी हालत में नही खुलने देंग


लक्ष्मण सिंह को बधाई देता हूं उन्होने कहा है कि सीएए लागू करो


वीडी शर्मा से मुलाकात पर बोले शिवराज सिंह चौहान


अध्यक्ष वीडी शर्मा जी संगठन के कुशल कार्यकर्ता है


उपचुनाव को पूरी पार्टी मिल कर लड़ेगी,सारे कार्यकर्ता मिल कर चुनाव लड़ेंगे