विधायक संजय शर्मा के प्रयासों से तेंदूखेड़ा को मिली करोड़ों की सौगात


राजमार्ग पर बनने वाले कॉलेज का नाम तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा के पिता के नाम पर होगा यह घोषणा विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा मंच से की गई* 


 तेंदूखेड़ा एवं राजमार्ग स्टेडियम के लिए 50 - 50 लाख स्वीकृत किए गए,
तेंदूखेड़ा एवं कोडि़या में हाई सेकेंडरी स्कूल की नई बिल्डिंग की सौगात
हरसिद्धि मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 5 लाख ,डोभी में 30 बिस्तर वाला अस्पताल,कोठिया एवं बिल्थारी के बीच में पुल, डोभी मेंहदा सड़क, कोडि़या बाईपास रोड, तेंदूखेड़ा कॉलेज में समस्त विषय, तेंदूखेड़ा नगर के मध्य घोघरा नाले पर स्टॉप डेम, राजमार्ग चौराहे पर रेन बसेरा, बस स्टैंड ,सुलभ शौचालय जैसी  विभिन्न सौगातें प्राप्त हुई
इन सभी मांगों पर प्रभारी मंत्री ने तत्काल स्वीकृति दे दी।


 तेंदूखेड़ा -जय किसान फसल ऋण माफी योजना का दूसरा चरण, 1258 किसानों का 9.52 करोड़ का ऋण माफ ,प्रमाण पत्र वितरित किए गए विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति प्रदेश के वित्त मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री तरुण भनोट  पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा गाडरवारा विधायक सुनीता पटेल और अन्य  कांग्रेसियों की मौजूदगी में किसान सम्मान पत्र किसान ऋण माफी पत्र वितरित किए गए