ईओडब्ल्यू का तीन गुटखा कंपनियो पर छापा

ईओडब्ल्यू की गुटखा कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही। 


ईओ डब्ल्यू ने तीन गुटखा कंपनियों के गोविंदपुरा स्थित फैक्ट्रियों पर मारा छापा। देर रात शुरू की कार्यवाही अब भी जारी।


 राजश्री, कमलापसंद और ब्लैक लेबल गुटखा कंपनियों के ठिकानों पर छापे छापे के दौरान कारखानों में बाल श्रम और करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी का मामला सामने आया है । 
ईओडब्लू बीते 1 महीने से कर रहा था इन कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी । 


मुख्यमंत्री कमलनाथ की हरी झंडी मिलने के बाद जांच एजेंसी ने की कार्यवाही।


 शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत हुई कार्यवाही
एमपी ई बी 
स्टेट जीएसटी 
खाद्य विभाग और ईओडब्ल्यू की संयुक्त कार्यवाही 
गोविंदपुरा में चल रही कार्यवाही


 तीनों कंपनियों के यहां छापे में मिले हैं 100 करोड़ से अधिक का स्टॉक मिला। 
भारी मात्रा में गुटका में मिलावट भी पाई गयी। 
शुरुआती अनुमान के अनुसार 400 से 500 करोड़ रूपए का टैक्स चोरी का मामला सामने आया है 
मौके पर जो मशीनें लगाई गई है उन मशीनों से कई ज्यादा अधिक उत्पादन फैक्ट्रियों में किया जा रहा है 
बिजली कंपनी भी बिजली की खपत के अनुसार अनुमान लगा रही है।